गुरुवार, 18 दिसंबर 2014

एचटीएमएल सीखें - 5 (HTML Tutorials in Hindi)

पैराग्राफ और लाइन ब्रेक (Paragraph & Line break tags)

पैराग्राफ (Paragraph Tag)

अपने टैक्स्ट को अलग अलग पैराग्राफ्स में व्यक्त करने के लिए <p> टैग का प्रयोग किया जाता है। प्रत्येक पैराग्राफ <p> टैग से शुरू होकर </p> टैग द्वारा बंद होता है।

उदाहरण

<html>
<head>
<title>पैराग्राफ का उदाहरण</title>
</head>
<body>
<p>यह पहला पैराग्राफ है।</p>
<p>यह दूसरा पैराग्राफ है।</p>
<p>और यह तीसरा पैराग्राफ है।</p>
</body>
</html>
उपरोक्त कोड वेब पेज में ऐसे दिखेगा -
यह पहला पैराग्राफ है।
यह दूसरा पैराग्राफ है।
और यह तीसरा पैराग्राफ है।

लाइन ब्रेक (Line Break Tag)

बगैर पैराग्राफ बदले यदि किसी टेक्स्ट को अगली लाइन से शुरू करना होता है तो <br /> टैग का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण

<html>
<head>
<title>लाइन ब्रेक का उदाहरण</title>
</head>
<body>
<p>प्रिय मित्रों!<br />
इस ब्लॉग में आकर आपने मुझे बहुत सहयोग दिया है।<br />
धन्यवाद!<br />
जी.के. अवधिया</p>
</body>
</html>
उपरोक्त कोड वेब पेज में ऐसे दिखेगा -
प्रिय मित्रों!
इस ब्लॉग में आकर आपने मुझे बहुत सहयोग दिया है।
धन्यवाद!
जी.के. अवधिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें