शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

एचटीएमएल सीखें - 7 (HTML Tutorials in Hindi)

विभाजक रेखा (Horizontal Lines)

कांटेंट के दो सेक्शन्स को अलग करने के लिए प्रायः विभाजक रेखा का प्रयोग किया जाता है जिसके लिए एचटीएमएल में <hr> टैग का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण

<html>
<head>
<title>विभाजक रेखा उदाहरण</title>
</head>
<body>
<p>यह पहला सेक्शन है।</p>
<hr />
<p>यह दूसरा सेक्शन है।</p>
</body>
</html>
उपरोक्त कोड वेब पेज में ऐसे दिखेगा -
यह पहला सेक्शन है।

यह दूसरा सेक्शन है।
<hr /> एक ऐसा टैग है जिसे कि बंद नहीं किया जाता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें