एचटीएमएल एट्रीब्यूट्स
एचटीएमएल एलिमेंट्स के गुण को दर्शाने के लिए एट्रीब्यूट्स का प्रयोग किया जाता है तथा इन एट्रीब्यूट्स को एलिमेंट के ओपनिंग टैग के साथ रखा जाता है। एट्रिब्यूट को दो भागों में बाँटा गया है, पहला name दूसरा value।- अपने डाकुमेंट में आप जिस प्रकार का गुण दर्शाना चाहते हैं उसे name नाम कहा जाता है। जैसे कि पैराग्राफ <p> एलिमेंट को आप एलाइन करना चाहते हैं तो align एट्रिब्यूट का प्रयोग करना होगा
- जिस प्रकार से आप एलाइमेंट करना चाहेंगे वह value कहलायेगा। align values हो सकते हैं,: left, center और right.
उदाहरण
<html> <head> <title>Align Attribute का उदाहरण</title> </head> <body> <p align="left">यह left aligned है।</p> <p align="center">यह center aligned है।</p> <p align="right">यह right aligned है।</p> </body> </html>उपरोक्त कोड वेब पेज में ऐसे दिखेगा -
यह left aligned है।
यह center aligned है।
यह right aligned है।