पिछला पोस्ट पढ़कर आप समझ ही गये होंगे कि एचटीएमएल (HTML) का आधार है टैग्स। आज हम टैग्स का प्रयोग करके अपना पहला वेबपेज बनाना सीखेंगे।
एचटीएमएल (HTML) आरम्भ होता है <html> टैग से और उसकी समाप्ति होती है </html> टैग से।
तो आप अपने कम्प्यूटर में नोटपैड खोल लें और उसमें टाइप करें -
<html>
<head>
<title>My First Web Page</title>
</head>
<body>
<p>Welcome to my Web Page.</p>
<p>I am learning to create web pages. This is my first Web Page.</p>
</body>
</html>
इसे myfirstwebpage.html के नाम से सेव्ह कर लें।
जब आप इस सेव्ह किए गये फाइल को डबल क्लिक करके खोलेंगे तो यह ऐसा दिखाई देगा -
व्याख्याः
<html> टैग बताती है कि यह एचटीएमएल (HTML) डाकुमेंट का आरम्भ है।
<head> टैग का मतलब है यहाँ से हेड वाला भाग शुरु होता है। हेड वाले भाग में जो कुछ भी लिखा जाता है उसे सिर्फ ब्राउजर और सर्च इंजिन ही समझते हैं, इस भाग में लिखी गई चीजें वेब पेज में लिखी गई चीजें वेब पेज में दिखाई नहीं देता सिवाय टायटिल के।
<title> टैग बताता है कि ब्राउजर के सबसे ऊपर बायीं तरफ क्या शीर्षक दर्शाना है।
<body> टैग का मतलब है यहाँ से बॉडी वाला भाग शुरू हो रहा है। बॉडी वाले भाग में जो लिखा जाता है वह वेब पेज में दिखाई देता है।
<p> टैग पैराग्राफ शुरु करने के लिए होता है।
जो टैग्स </ से शुरू होते हैं वे टैग बंद करने के लिए होते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें