गुरुवार, 11 दिसंबर 2014

एचटीएमएल सीखें - 1 (HTML Tutorials in Hindi)

एचटीएमएल (HTML) का पूरा नाम क्या है?

एचटीएमएल (HTML) का पूरा नाम है - हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज (Hyper Text Markup Language)

एचटीएमएल (HTML) का एक्स्टेंशन .htm या .html होता है।

मार्कअप टेक्स्ट का कार्य है यह बताना कि ब्राउजर पेज को कैसे डिस्प्ले किया जाये।

एचटीएमएल (HTML) फाइल का निर्माण किसी भी सिम्पल टेक्स्ट एडीटर का उपयोग करके किया जा सकता है। आप नोटपैड का प्रयोग करके एचटीएमएल (HTML) फाइल बड़ी आसानी के साथ बना सकते हैं।

परिचयः

एचटीएमएल (HTML) एक मार्कअप लेंग्वेज है जिसका काम है यह निर्धारित करना कि किसी वेब पेज को वेब ब्राउजर में कैसे डिस्प्ले किया जाए। एचटीएमएल (HTML) का आधार है टैग्स। टैग्स न्यूण कोण कोष्ठक (low angle brackets) के भीतर लिखे गये कोड्स होते हैं जो कि किसी कार्य को परिभाषित करते हैं, जैसे कि यदि हमें एक नया पैराग्राफ शुरू करना है तो हम <p> टैग से शुरू करके उस पैराग्राफ को </p> टैग से बंद करेंगे।

एचटीएमएल (HTML) में अधिकांश टैग्स को शुरू करने के बाद अन्त में बंद भी करना पड़ता है, किन्तु कुछ टैग्स ऐसे भी हैं जिन्हें बंद नहीं करना पड़ता, जैसे कि लाइन ब्रेक के लिए <br> टैग।

अगले पोस्ट में हम सीखेंगे कि अपना पहले वेब पेज कैसे बनाया जाये।

तो प्रतीक्षा कीजिए इस ब्लॉग के अगले पोस्ट का।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें