शनिवार, 13 दिसंबर 2014

एचटीएमएल सीखें - 3 (HTML Tutorials in Hindi)


.htm या .html?

आपने देखा होगा कि कुछ एचटीएमएल (HTML) फाइल्स के एक्स्टेंशन नाम .htm होता है तो कुछ के .html, हमने स्वयं अपनी बनाई फाइल को .html एक्स्टेंशन नाम दिया है। वास्तव में  .htm एक्स्टेंशन नाम का प्रयोग उस समय होता था जब एक्स्टेंशन नाम सिर्फ तीन कैरेक्टर्स का प्रयोग हुआ करता था। आजकल एचटीएमएल (HTML) फाइल्स के एक्स्टेंशन नाम के लिए .html का ही प्रयोग किया जाता है।

हेडर्स

एचटीएमएल (HTML) में निम्न छः प्रकार के हेडर्स का प्रयोग होता है -

<h1>This is heading 1</h1>
<h2>This is heading 2</h2>
<h3>This is heading 3</h3>
<h4>This is heading 4</h4>
<h5>This is heading 5</h5>
<h6>This is heading 6</h6>

वेब पेज में ये ऐसे दिखाई देंगे -

This is heading 1

This is heading 2

This is heading 3

This is heading 4

This is heading 5
This is heading 6

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें